नैनीताल जिले में स्थित भीमताल ब्लॉक के एक गांव में एक और लड़की बाघ का शिकार बन गई है। हाल में लगातार हो रहे बाघ के हमलों से स्थानीय समुदाय काफी चिंतित और परेशान है। ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने सरकार से इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय में कड़ा रुख अपनाने का अनुरोध किया है।
प्राप्त सूचना के आधार पर भीमताल ब्लॉक के ग्राम पंचायत अल्चौना के तोक टांडा गांव में आज मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे खेत में चारा काटने में लगी एक युवा लड़की पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें किशोरी की मृत्यु हो गयी है। किशोरी का शव करीब दो किलोमीटर दूर मिला। इस दुखद घटना से ग्रामीणों में काफी भय और चिंता का माहौल है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बाघ ने नुकसान पहुंचाया है, इससे पहले भी वह दो अन्य महिलाओं की जान ले चुका है। टांडा निवासी आनंदमणि भट्ट ने बताया कि विपिन चंद्र शर्मा की बेटी निकिता शर्मा (18) पर खेत में काम करते समय बाघ ने हमला कर दिया। बाघ तेजी से उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया, लेकिन परिवार के चिल्लाने पर वह उसके निर्जीव शरीर को छोड़कर वापस जंगल में भाग गया। ग्रामीण अब वन विभाग के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
News: Girl died in a tiger attack in Bhimtal, this is the third death in ten days due to tiger attacks